Cultural and sports week inaugurated at Saurabh College of Veterinary Science.
प्रेस नोट
सौरभ कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस में सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह का हुआ शुभारम्भ।
आज दिनांक 23/05/2024 गुरुवार को खेडा स्थित सौरभ एजुकेशन केम्पस में वेटरनरी कॉलेज में सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह का शुभारम्भ मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान देहली एजुकेशन सोसाइटी के सचिव महेश बैनीवाल रहे जबकि अध्यक्षता सौरभ कॉलेज ऑफ़ वेटरनरी साइंस के अधिष्ठाता डॉ. तिरुभुवन शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि महेश बैनीवाल जी ने विद्यार्थीयो को पढाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अध्यक्षता कर रहे डॉ तिरुभुवन शर्मा ने खेल में हार-जीत की तरफ ध्यान न देकर एक अच्छी खेल भावना के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह का शुभारम्भ सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. सौरभ सिंह सिंघल की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में वॉलीबॉल, कब्बड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, केरम, दौड, ऐथलेटिक्स, रंगोली, चित्रकला में कई टीमों ने भाग लिया, इसमें उद्घाटन मैच फैकेल्टी व प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य खेला गया जिसमें फैकेल्टी द्वारा 2-0 सें मैच में जीत हांसिल की।
पुरुष वर्ग का दूसरा मैच प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्रों के मध्य खेला गया जिसमे द्वितीय वर्ष ने 2-0 से मैच को जीत लिया। इस दौरान मैच के निर्णायक, सौरभ एजुकेशन कैंपस के खेल सलाहकार प्रियकांत बैनीवाल, डॉ. नरेन्द्र नॉगिया, डॉ. सुनील, डॉ. शिवम, डॉ. सुनीता, डॉ. अभिषेक, डॉ. बबीता, डॉ. कंचन, डॉ. मंजू, डॉ. जीतेन्द्र, डॉ योगेश, डॉ. श्रवण, डॉ. अमित, दिगंबर सिंह, उत्तम ठठेरा, हिम्मत गुर्जर, भूपेंद्र, दीपक, सौभाग्य सिंह, मुकुल, दशरथ, जीवनराम, जगदीश, कुमेर, आदि उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता में सभी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मैच निर्णायक प्रियकांत व डॉ.सौरभ सिंह सिंघल ने बताया महिला वर्ग के मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएगे।